बालोतरा। निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, निदेशालय कोष एवं लेखा, राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में 27 जनवरी से प्रारंभ नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हुआ। एमबीआर राजकीय महाविद्यालय, बालोतरा में मंगलवार को नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण काल के दौरान बताई गई जानकारी को कंठस्थ करें। कार्यस्थल पर किसी प्रकार की समस्या आने पर अपने उच्च अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करें। राज सेवा के दौरान हमेशा पुर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ अपने कार्य को पुर्ण करें। इस अवसर पर पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, जिला कोषाधिकारी करनाराम, सहायक कोषाधिकारी अनिल कुमार समेत कोष कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
ram


