10वीं का रिजल्ट जारी, 95.22 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

ram

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रविवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में 95.22 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं और इसमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 96.32 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण रही हैं जबकि लड़कों में यह आंकड़ा 94.22 फीसदी का रहा।
उनके मुताबिक, इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 उत्तीर्ण हुईं जबकि जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 सफल हुए। उन्होंने कहा कि नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा दूरस्थ शिक्षा के परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। यादव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करके डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.19 फीसदी तथा निजी विद्यालयों उत्तीर्ण प्रतिशत 97.80 रहा।

यादव के मुताबिक, परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्र के छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.24 है जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.18 रहा। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में पंचकूला जिला शीर्ष पर है जबकि नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *