नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में रही शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति

ram

जोधपुर। जोधपुर जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें कुल 64,603 नवसाक्षरों ने भाग लिया, जिसमें 41,537 महिला एवं 23,066 पुरूषों ने सफल भागीदारी निभाई। जोधपुर जिले में शत प्रतिशत नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र व सहायक परियोजना अधिकारी उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने जोधपुर जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जोधपुर जगदीश चन्द्र ने बताया कि जिले में 635 परीक्षा केन्द्र ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये। जोधपुर केन्द्रीय कारागृह एवं पिचियाक जेल बिलाडा में भी परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये। हर परीक्षा केन्द्र पर स्वयंसेवी शिक्षक एवं साक्षरता प्रभारी के सहयोग से अधिकाधिक असाक्षरों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई।

जगदीश चन्द्र ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में जेलर तुलसीराम एवं हेड कान्स्टेबल गजेसिंह के सहयोग से 40 पुरूष एवं 10 महिला कैदियों ने तथा पिचियाक जेल बिलाडा में 10 पुरूष कैदियों ने मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया।

आमजन में परीक्षा के प्रति अत्यन्त उत्साह दिखाई दिया। 15 वर्ष से लेकर 90 वर्ष की महिलाओं एवं पुरूषों ने इस मूल्यांकन परीक्षा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं अपनी बहुओं एवं पड़पोतियों के साथ परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देते हुए देखी गयी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने ब्लॉक को आवंटित लक्ष्यानुसार शत प्रतिशत नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल किया गए एवं इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया गया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल प्रभारी सीमा शर्मा ने व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से सभी पीईईओ को सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित कर परीक्षा के आयोजन में सफल भागीदारी निभाई।

जोधपुर जिले में कुल 22 ब्लॉक में परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें 21 ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र के तथा 1 ब्लॉक शहरी क्षेत्र का है। समस्त ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को ब्लॉक स्तर पर मीटिंग आयोजित कर उन्हें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश प्रदान किये । प्रत्येक ब्लॉक के ब्लॉक समन्वयक ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए नवसाक्षरों का पंजीयन करने, प्रश्नोत्तर पुस्तिका वितरण करने एवं आयोजित होने वाली परीक्षा की मॉनिटरिंग करने का कार्य संपादित किया।

ग्रामीण क्षेत्र में इस परीक्षा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला ।
जगदीश चन्द्र ने इस परीक्षा के सफल संचालन में जिस-जिस ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया, उनका आभार व्यक्त किया एवं आव्हान किया कि आगे भी इसी तरह के जोश के साथ इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे।

कन्ट्रोल रूम के संचालन की जिम्मेदारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय परमार एवं सहायक प्रोग्रामर नम्रता जोशी ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *