– हिंदू मंदिर देवी देवताओं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की पोस्ट पर कारवाई की मांग
– सर्व हिंदू समाज के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
– 3 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
डीडवाना। शहर के नागोरी गेट पर स्थित भगवान श्री गणेश के मंदिर पर एक मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा पोस्ट की गई है।धार्मिक भावनाओं को भड़काने आपसी सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से पोस्ट गई है।इस पोस्ट को लेकर हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।इसी आक्रोश को लेकर सर्व हिंदू समाज सनातन धर्म सभा विश्व हिंदू परिषद सर्व पूजारी समाज के द्वारा उक्त व्यक्ति पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार मीणा को सौंपा गया है। सर्व हिंदू समाज और सर्व संगठन के प्रतिनिधि नागोरी गेट पर स्थित गणेश मंदिर के बाहर एकत्रित हुए।वहां से अपने वाहनों से जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा गया।दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए बताया है।डीडवाना के प्राचीन स्थल नागौरी गेट के बाहर अवस्थित श्रीगणेश मंदिर जो कि हिन्दु धर्म के धार्मिकों के प्रथम पुजनीय आराध्य देव भगवान गणेश जी का प्राचीन मंदिर है। उक्त मंदिर को लेकर एक व्यक्ति जिसकी फेसबुक आईडी हातिम नीलगर के नाम से है, ने भारी अपमानजनक अभद्र शब्दों का प्रयोग कर हिन्दु धर्म पर बेतुके भारी अनर्गल टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं देश की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया है, जिससे सभी सनातनी धर्म परायण हिन्दु समाज के संतों एवं सभीजन में भारी आक्रोश है। उक्त व्यक्ति के द्वारा फेसबुक सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दु समाज के संतगणों एवं श्रद्धालुगणों का भारी अपमान किया है।उक्त व्यक्ति द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी की प्रति पेश कर मांग है कि उक्त गंभीर धार्मिक विषय पर संज्ञान लेकर तुरन्त कठोर कानुनी कार्यवाही करवाकर उक्त दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये जिससे नगर एवं देश में शांति व्यवस्था बनी रहे। सर्व हिंदू समाज सर्व हिंदू संगठन के आमजन के द्वारा तीन दिन में उचित कार्रवाई की मांग की गई है।3 दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में पुरुषोत्तम व्यास सुरेश वर्मा एडवोकेट सुनील शर्मा राजेंद्र दाधीच रामअवतार दाधीच श्याम सुंदर जी मदन सैनी हरीश सोनी हरीश मोदी नंदकिशोर अग्रवाल विशाल सिखवाल धर्मेंद्र वैष्णव लोकेश पारीक धनेश अग्रवाल मनोज बागड़ राकेश जांगिड़ एडवोकेट जय मोट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को भारी ठोस पहुंचाने वाले आरोपी के विरुद्ध कारवाई की मांग
ram


