सोजत : मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के तहत किसानों को निशुल्क बीज वितरण

ram

सोजत। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के तहत सोजत सिटी के 150 सामान्य श्रेणी के प्रगतिशील कृषकों को जी.एम.ए.-6 किस्म के मूंग बीज का निशुल्क वितरण किया गया। यह वितरण “पहले आओ, पहले पाओ” की नीति के तहत राजकिस साथी पोर्टल के माध्यम से ओटीपी सत्यापन द्वारा सुनिश्चित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक राजश्री श्रीमाली एवं वरिष्ठ कृषक कमेटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें किसानों को 8-8 किलो बीज वितरित किए गए। इस दौरान कृषकों को बीज बोने की तकनीकी विधियों और फसल प्रबंधन की जानकारी भी दी गई ताकि वे कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकें। बीज वितरण प्रक्रिया में शामिल वरिष्ठ कृषक कमेटी में निम्न प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे नेमीचंद , कमला मोहनलाल, वेनाराम सीरवी, अरुण सिंह राजपूत, राजू देवड़ा, पदम राम माली, बाबूलाल घांची, सोहनलाल घांची सहित अन्य कई कृषक शामिल रहे। सभी को बीज वितरण के साथ-साथ बीज उपचार, सही समय पर बुवाई, उर्वरकों का संतुलित प्रयोग, जल प्रबंधन और कीट नियंत्रण की भी विस्तृत जानकारी दी गई।राजश्री श्रीमाली ने किसानों को बताया कि जीएमए-6 मूंग बीज की यह किस्म कम समय में पकने वाली है, जिससे किसान दो फसलें लेकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इस किस्म में कीटों एवं बीमारियों का प्रतिरोध भी अपेक्षाकृत बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *