राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

ram

ब्यावर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ब्यावर न्याय क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने भारतीय संविधान के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया शुभारंभ। इस अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारीगण डॉ. वीनू नागपाल एडीजे 1, ब्यावर, गिरिजा भारद्वाज, एडीजे 2, ब्यावर, विजय प्रकाश सोनी, एडीजे 3, ब्यावर, कमल कुमार मुख्य न्यायिक मजि. ब्यावर, कोमल मोटियार, अति. मुख्य न्यायिक मजि, ब्यावर, प्रवीण चौहान, अति. मुख्य न्यायिक मजि. सं.1, ब्यावर, ब्रह्मानंद शर्मा अति. मुख्य न्यायिक मजि. सं.2, ब्यावर, पंकज सांखला, अति. मुख्य न्यायिक मजि. 3, ब्यावर व न्यायिक मजिस्ट्रेटगण प्रवीण शंकर, श्रीमती मोनिका चौधरी, सुषमा जाखड़, सतीश फनीन, हर्षित शर्मा, जिला बार संघ ब्यावर के अध्यक्ष दिलीप गोरा, अधिवक्तागण सुनील कौशिक, मुकेश दवे, बालकिशन गोठवाल, नरतप सिंह, एल के व्यास, पी.डी. मिश्रा, ऋषिराज चौहान, तुषार दुबे, पी.डी. मिश्रा, प्रवीण जैन, जयप्रकाश जांगिड, ए.एस. ऑबरोय, नोरतपुरी गोस्वामी आदि अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय लोक अदालत में ब्यावर जिले में कुल 1943 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें ब्यावर मुख्यालय पर 1459, बिजयनगर तालुका में 122, बर तालुका में 60, जैतारण तालुका में 145, मसूदा में 114 व रायपुर में 43 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *