मौलासर। ग्राम पंचायत बांसा में फिलहाल मनरेगा कार्य बंद होने के कारण श्रमिकों ने ग्राम पंचायत के प्रशासक गुमान बुगालिया व ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्य चलाने की मांग की। श्रमिकों ने बताया कि हमारे पास रोजगार नही है ऐसे में हमारे घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया।प्रशासक गुमान बुगालिया ने बताया कि श्रमिको की रोजगार की मांग जायज है जिसको लेकर विकास अधिकारी से कार्य की मांग करेंगे।सभी श्रमिकों को आश्वस्त कर भेजा।

मौलासर : मनरेगा श्रमिकों ने रोजगार के लिए सौंपा ज्ञापन
ram


