बूंदी : त्यौहारी सीजन मे शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत बड़ी कार्यवाही, हिण्डोली टोल नाके बूंदी पर 3000 किलो मावा किया जब्त

ram

बूंदी। खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा डॉ.टी शुभमंगला के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते देखते हुए जिला जिला कलक्टर बून्दी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी.सामर के नेतृत्व में त्यौहारी सीजन को देखते हुए 04 अक्टूबर 2025 से निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। डॉ.ओ. पी. सामर ने उच्चधिकरीयों से प्राप्त निर्देशों की पालना में खाद्य सुरक्षा दल को ट्रेवल्स बसों की सघन जांच कर मावा व अन्य खाद्य सामग्री परिवहन जांच हेतु आदेशित किया। उक्त आदेशों की अनुपालना में दल द्वारा प्रातः 5:30 ए एम पर हिण्डोली टॉल नाके पर पहुंच कर बस संख्या MP70ZB 4201 को रुकवाकर चेक की गई। उपरोक्त वर्णित बस दिल्ली से कोटा जा रही थी। दल द्वारा बस की डिग्गी को खुलवाकर चैक करने पर 58 नग, प्रत्येक नग में लगभग 50 से 60 किलो० मावा कुल लगभग 3 हजार किलो० रखा हुआ था। बस के ड्राइवर से बिल व बिल्टी मांगने पर उसके द्वारा एक सफेद सादा कागज पर KB, AGG, VUD, SILG इत्यादि लिखा हुआ था। कट्टों पर भी संदीप, श्री राम नमकीन, एन के इत्यादि कॉड लिखे हुए थे। मौके पर ड्राइवर से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि किसका माल है मुझे पता नहीं है। अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बून्दी के आदेशों की पालना में लगभग 3 हजार किलो मावे को उतार कर जब्त किया गया। एवं उनकी उपस्थिति में समस्त मावे को अग्रीम आदेशों तक कॉल्ड में सुरक्षित रखवाया गया। डॉ. ओ.पी. सामर ने बताया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं का यह मावा हो वह अपने फूड लाईसेन्स की प्रति एवं स्वयं के आधार कार्ड की प्रति लाकर व नियमानुसार फूड सैम्पलिंग करवाकर प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार अपने माल को प्राप्त कर सकता है। साथ ही ट्रावेल्स संचालक को भी नोटिस जारी किया जा रहा है। कि बिना पूर्ण जानकारी के एवं बिना बिल के खाद्य पदार्थों का परिवहन उनके द्वारा क्यों किया जा रहा है। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही जिले के सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देश दिए गये कि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ का विकय करने के आदेश दिए तथा अशुद्ध खाद्य पदार्थों का विकय नहीं करे। ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *