अगर भारत-अफगानिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ जाए तो क्या होगा? किस टीम को होगा फायदा

ram

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से गुरुवार को टकराएगी। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले सुपर 8 के सभी मैचों पर बारिश का साया है। बारिश की वजह से वर्ल्ड कप के कई ग्रुप मैच धुल गए, टीम इंडिया को भी यही डर सता रहा है। भारत ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीते हैं जबकि कनाडा के खिलाफ आखिरी स्टेज मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं अफगानिस्तान की टीम भी 3 मैच जीतकर सुपर 8 में खेलने पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत और राशिद खान की अफगानिस्तान टीम बारबाडोस ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवर में भिडे़ंगी।
वहीं मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान मैच के समय 44 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। साथ ही दिन का तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा वहीं आर्द्रता लगभग 75 प्रतिशत रहेगी। ऐसे में अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों में एक एक अंक बांटा जाएगा।
अफगानिस्तान पर भारी रही टीम इंडिया
फिलहाल, भारत और अफगानिस्तान की टीमें टी20 मैचों में अभी तक 7 बार टकराई हैं। जहां सातों बार भारतीय टीम विजयी रही है। अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश है। राशिद की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। जिसके बाद भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।

गौरतलब है कि, सुपर 8 में कुल 12 मैच खेले जाएंगे, इसी के तहत टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद रोहित ब्रिगेड को 22 जून को बांग्लादेश और फिर तीसरे मैच में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से टकराना है। सुपर 8 में दो मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *