छोटीखाटू मे स्वतंत्रता दिवस मनाया

ram

छोटीखाटू। तहसील के निर्भय स्टेडियम मे सामूहिक 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें अथिति तहसील दार व नगर पालिका ई ओ नरसिंह चारण, सरपंच रणवीरसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य श्रीप्रकाश, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह, समाज सेवी व अणुव्रत समिति अध्यक्ष कपूरचंद, डॉ दिलीप चौधरी, डॉ राजेश बलरा, पूर्व सरपंच मेघाराम दंतुस्लिया, पूर्व उप सरपंच व मर्यादा समिति कोषाध्यक्ष तरचंद् धारीवाल, उप सरपंच निर्भय राम गहलोत,कॉलेज व्याख्यता सुनीता प्रजापत, डॉ विडी चारण, रमेश शर्मा, आर डी शर्मा, कर्नल मदन सिंह जोधा, रामकिशोर टाक, मनोज खोरवाल, पृथ्वीराज गिवारिया, मानक भंडारी का प्रधानाचार्य सुखवीर डूडी प्रधानाचार्य भगवतीप्रसाद नांगलिया, प्रधनाचार्या डॉ लेखा चौधरी, एंव विधालय स्टाफ् ने माला पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा झण्डा रोहण कर किया गया व राष्ट्रगान के साथ किया और पी टी आई रामनिवास बैन्दा व जितेंद्र सिंह ने व्याम प्रदसन करवाया। ग्राम पंचायत द्वारा भामाशाह और बोर्ड परीक्षा सतर 2024 -25 मे कक्षा 12 वी विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, वणीज्य वर्ग, कृषि विज्ञान वर्ग और कक्षा 10 वी रहने विधार्थी को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, वही पूर्व सरपंच चेनसुख शारदा की स्मृति मे उनके परिवारजनों दवारा कक्षा 10 वी मे सेंटर टॉपर श्री श्याम बाल विधा मन्दिर उच्च माध्यमिक के विधार्थी खुशबु घोटिया को 11 हजार का नगद पुरस्कार देकर समानित किया| वही डॉ दिलीप चौधरी, डॉ राजेश चौधरी, मुन्ना लाल वर्मा द्वारा 12 वी कला वर्ग, विज्ञान वर्ग, वाणीज्य वर्ग व 10 वी मे सतर् 2025-26 मे सेंटर टॉपर विधार्थी को 11-11 हजार का नगद पुरसाकार् देकर समानित करने की घोषाणां की, उगम चंद धारीवाल की स्र्मति मे उनके पुत्र लादुराम, ताराचंद, मुनिचंद दवारा 12 वी और 10 वी मे सेंटर टॉपर विधार्थी को 51 सौ रुपये , सुरेश भाटी 12 वी और 10 वी मे 51 सौ, लक्ष्मण सिंह, टिकु सिंह, ओम प्रकाश, गोकुल सुरजाराम सर्गरा, सिटी लाइट हॉस्पिटल निदेशक सरीफ खां दवारा 12 वी 10 वी मे सेंटर टॉपर विधार्थी को 21-21 सौ रुपये 12 वी और 10 वी एक एक विधार्थी को देकर सम्मानित किया जायेगा| इसी प्रकार तहसील, जैन सभा भवन व सभी सरकारी ऑफिस, सरकारी विधालयोऔर निजी विधालयो ने अपने अपने प्रगंण स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहन किया। मंच संचालन लियाकत अली शेरानी ने किया। भोमाराम सियाग, मुलचन्द जादम, धाराराम खिलेरी,सुशीला, बबिता चौधरी, मोहित शर्मा, विनोद रोज, सुनिता चौधरी, महेंद्र रिनवा, जितेंद्र राव मधुसुदन चारण, सुनिता चौधरी, अनुप्रिया सैनी, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *