पीपाड़ शहर के मून्दड़ा सर्किल पर सरेआम फायरिंग करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

ram

– जिला विशेष टीम व पीपाड़ पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही मे आरोपी हत्थे चढे
पीपाड़ शहर। शहर के व्यस्त मून्दड़ा सर्किल पर तीन दिन पूर्व मंगलवार देर रात्रि समय दो गुटो मे पेसो के लेनदेन को सरेआम फायरिंग करने से शहर में एकाएक सनसनी फैल गई थी वही जिला विशेष टीम के साथ पीपाड़ शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया व एक नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर जिसकी सरगर्मी से गठित पुलिस टीमों द्वारा संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पीपाड़ शहर में गत मंगलवार रात्री को मून्दड़ा सर्किल पर दो गुटों में हुई फायरिंग के प्रकरण में शामिल 2 मुलजिम असरफ सिन्धी व प्रतिक उर्फ पल्लु खटीक को गिरफ्तार करने में टीमों ने सफलता प्राप्त की हैं।उन्होंने ने बताया कि प्रार्थी राहुल पुत्र तेजराम निवासी जवासिया पुलिस थाना पीपाड़ शहर की रिपोर्ट के अनुसार 29 जुलाई को रात्री में पीपाड़ शहर के मूंदड़ा सर्किल पर आपसी लेनदेन को लेकर हुए विवाद में मुलजिमों द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई जिस पर पुलिस थाना पीपाड़ शहर में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण टोगस ने बताया कि पीपाड़ शहर में दो पक्षों के आपसी विवाद के दौरान फायरिंग की वारदात होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिह लखावत के निकट सुपरविजन में व वृताधिकारी बिलाड़ा पदमदान के निर्देशन में थानाधिकारी पीपाड़ शहर श्यामराजसिंह व जिला विशेष टीम प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर घटना में शरीक मुलजिमों को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गये।जिस पर जिला विशेष टीम एवं थाना पीपाड़ शहर ने साझा प्रयास करते हुए उक्त फायरिंग की वारदात में शरीक मुलजिम असरफ अली पुत्र बच्चु खां निवासी सिंधीपुरा थाना पीपाड शहर एवं प्रतिक उर्फ पल्लु पुत्र नेमीचन्द्र निवासी खटीको का बास पीपाड शहर को गिरफ्तार किया जाकर घटना के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही हैं तथा घटना में शरीक अन्य मुलजिमों की तलाश जारी हैं। पुलिस टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में भूमिका निभाने वाले डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया राजूराम विरेन्द्र खदाव मुकनसिह राकेश नेहरा देवीलाल हरेन्द्र लोहरा श्रवणसिंह एवं सुरेश डूडी के अलावा थाना स्तर पर थानाधिकारी श्यामराजसिंह नाथुराम संजय कुमार लोकेश कुमार महिपाल एवं कानि अशोकनाथ को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *