म्यूनिख। पेरिस सेंट जर्मेन और इंटर मिलान के बीच म्यूनिख के एलियांज एरेना में यूएफा चैंपियंस लीग 2024-25 सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। हालांकि, यह मुकाबला फाइनल जैसा लगा नहीं। पीएसजी ने आसानी के साथ इंटर मिलान को 5-0 से रौंद डाला और पहली बार इतिहास में यूएफा चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही पीएसजी ने इस सीजन (2024-25) ट्रेबल भी अपने नाम कर लिया। पीएसजी ने लीग 1, कूप डे फ्रांस और अब चैंपियंस लीग जीतकर ट्रेबल भी जीत लिया। यह क्लब के इतिहास का पहला ट्रेबल है। पेरिस सेंट जर्मेन सिर्फ 9वां क्लब बना है, जिसने ट्रेबल जीता हो।
इन खिलाड़ियों ने दागे फाइनल में गोल
फाइनल में पहला गोल पीएसजी ने 12 मिनट पर ही कर दिया था। अशरफ हकीमी ने यह गोल किया था। इसके बाद डिजायर डोउ ने 20वें मिनट में ही दूसरे गोल के साथ लीड को डबल कर दिया। इसके बाद 63वें मिनट में भी डोउ ने ही एक और गोल दागा। पूरी तरह से खेल पर पीएसजी का दबदबा हो गया था। लेकिन, इसके बाद भी क्लब ने कोई रहम नहीं दिखाया और इंटर मिलान पर दो और गोल किए। ख्विचा क्वारात्शेलिया ने 73 तो सेनी मायुलु ने 86 मिनट पर गोल किया।
2010 से चैंपियंस लीग नहीं जीती इंटर मिलान
इंटर मिलान 2010 से यूएफा चैंपियंस लीग का खिताब जीतने में नाकाम रही है। वे रेड हॉट फॉर्म में चल रही एफ सी बार्सिलोना को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन, इस बार भी उनका चैंपियंस लीग जीतने का सपना, सपना ही रह गया। इससे पहले 2023 में भी इंटर ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ यूसीएल फाइनल खेला था, उसमें भी उनको हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इंटर मिलान ने अब तक कुल तीन बार चैंपियंस लीग जीता है। 1964,1965 और 2010 में इस इटेलियन क्लब ने चैंपियंस लीग जीता था।



