– पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास के लिए दिया प्रेरणादायक संदेश
फलौदी। जिला कलक्टर श्वेता चौहान शुक्रवार को बाप उपखंड के दौरे पर रही, जहां उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व ग्रामीण विकास की दिशा में कई अहम गतिविधियों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत उन्होंने कौशल गौशाला में पौधारोपण कर की। उन्होंने आमजन के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। कलक्टर चौहान ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें और हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। उन्होंने गौशाला में पूर्व में लगाए गए पौधों की स्थिति का भी निरीक्षण किया और गौशाला प्रबंधन को उनकी सुरक्षा और सिंचाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलक्टर चौहान ने कृष्ण नगर कला ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया। उन्होंने पंचायत परिसर में स्वच्छता की स्थिति देखी तथा परिसर में लगे पौधों की उचित देखरेख के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन की अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा भी की और आवश्यक सुधारों के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए स्वच्छता, हरियाली, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए सामूहिक भागीदारी पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक ग्रामीणजन सक्रिय रूप से विकास कार्यों में भागीदारी न निभाएं। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखराम पिण्डेल, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह पर्यावरण व स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रहने का आह्वान किया। जिला कलक्टर के इस दौरे ने न केवल प्रशासनिक समीक्षा को गति दी, बल्कि आमजन में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति एक नई चेतना भी जागृत की।

फलौदी : जिला कलक्टर ने कौशल गौशाला में किया पौधारोपण, कृष्ण नगर कला ग्राम पंचायत भवन का लिया जायज़ा
ram


