नीट यूजी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न, 96.03 प्रतिशत ने दी परीक्षा

ram

टोंक। नीट यूजी-परीक्षा रविवार को सफलता एवं बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। परीक्षा की सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय पर 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सख्ती ऐसी रही कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक पुलिस निरीक्षक, एक एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने बताया कि परीक्षा में 3 हजार 24 परीक्षार्थियों का पंजीयन था, इनमें से 2 हजार 904 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 96.03 प्रतिशत परीक्षार्थियों उपस्थिति रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से ही अभ्यर्थी अभिभावकों के साथ केंद्रों पर पहुंचने लगे थे, सभी को दोपहर 1.30 बजे तक केंद्र में प्रवेश दे दिया गया, जिसके बाद सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए, तत्पश्चात किसी भी अभ्यार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। केंद्रों पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थी की कड़ी जांच की गई। परीक्षार्थियों को पहचान-पत्र, प्रवेश पत्र एवं निर्धारित ड्रेस कोड के आधार पर ही प्रवेश की इजाजत दी गई। परीक्षा केंद्र में पेन समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। एसपी विकास सांगवान, एडीएम रामरतन सौकरिया ने भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *