जयपुर: “शहरी सेवा शिविर 2025“ के तहत वार्डवार कैम्प से आमजन को मिल रही राहत

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक “शहरी सेवा शिविर 2025“ (मुख्य शिविर) का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 125 से 132 तक शिविर सामुदायिक केन्द्र (जेडीए) हरि मार्ग, मालवीय नगर में आयोजित किया गया। वार्डवार शिविर में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। शनिवार को मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 69, 70, 72, 73, 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 84, 85 का शिविर मानसरोवर जोन कार्यालय, सेक्टर 09, गोखले मार्ग, शिप्रा पथ रोड, मानसरोवर में आयोजित किया जायेगा। मालवीय नगर विधायक श्री कालीचरण सराफ ने भी शिविर का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को नाम हस्तान्तरण पत्र सहित कई अन्य पत्र भी सौंपे। इस अवसर पर उपमहापौर श्री पुनीत कर्णावट, उपायुक्त मालवीय नगर श्री प्रियवृत्त सिंह चारण मौजूद रहे। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी ने बताया कि ‘‘शहरी सेवा शिविर-2025’’ (मुख्य शिविर) के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा। समस्याओं को चिह्नित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार प्रातः 09ः30 बजे से 06ः00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में मिल रही आमजन को तत्काल राहत :- मालवीय नगर जोन के शिविर में जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के 20 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 20 आवेदनों के ही प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए। पी.एम स्वनिधि योजना के 28 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 28 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया। जनआधार के 30 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। सफाई संबंधी शिकायतों के 23 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नाम हस्तान्तरण के 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। स्ट्रीट लाईट के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। घर-घर कचरा संग्रहण के 27 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शनिवार को यहाँ आयोजित होगा शिविर : कल शनिवार को मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 69, 70, 72, 73, 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 84, 85 का शिविर मानसरोवर जोन कार्यालय, सेक्टर 09, गोखले मार्ग, शिप्रा पथ रोड, मानसरोवर में आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *