अलवर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली की गद्दी हिलाने को लेकर आज आमजन से मुलाकात की। जूली ने कहा कि वोट चोर,गद्दी छोड़ महा रैली के बिगुल के आगाज के साथ आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महा रैली में कांग्रेस का जमीन से जुड़ा हर कार्यकर्ता शामिल होकर भाजपा की रीती नीतियों के खिलाफ जवाब देगा। जूली मंगलवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित होने वाली महा रैली में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने के लिए आमजन से मुलाकात कर रहे थे। जूली ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी महा अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से अलवर सहित पूरे राजस्थान में गतिविधियां तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक रैली नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की आमजन की लड़ाई है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि वह पूरे जोश अनुशासन और एकजुटता के साथ दिल्ली महारैली में पहुंचकर इस जन आंदोलन को ऐतिहासिक रूप दे।

अलवर: टीकाराम जूली ने दिल्ली की गद्दी हिलाने को लेकर आज आमजन से मुलाकात की
ram


