संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री की अध्यक्षता में कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध— संसदीय कार्य मंत्री, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ram

जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस जोधपुर में कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जोधपुर जिले की कृषि, फल-सब्जी मंडियों के अवसंरचना विकास, वित्तीय स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। साथ ही आंगणवा कृषि मंडी के निर्माण कार्य की प्रगति एवं भदवासिया मंडी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। कृषि बजट में किसानों के हित को ध्यान में रखकर विभिन्न घोषणाएं की गई है, उनका धरातल पर क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

पटेल ने मंडी सचिवों को मंडियों की वर्तमान वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही मंडी परिक्षेत्र में अवसंरचना विकास के कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ संपादित करने के लिए निर्देशित किया। संसदीय कार्य मंत्री ने फल एवं सब्जी मंडी में दुकानों के आवंटन की अद्यतन प्रगति एवं दुकानों की लीज एवं किराया संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने और जिन आवेदकों को आवंटन नहीं हुआ, उन्हें नियमानुसार धरोहर राशि एवं रिफंडेबल शुल्क लोटाने कि कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पटेल ने किसान भवन की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर किसानों के ठहरने एवं उन्हें मंडी यार्ड में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मंडी परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *