बारां। राजकीय आयुर्वेदिक चल चिकित्सा इकाई, सत्संग भवन मार्ग बारां में 0 से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्रासन ड्रॉप पिलाई गई। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरिशंकर शर्मा ने बताया कि स्वर्ण प्रासन ड्रॉप बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास की वृद्धि करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ता है। शिविर में 58 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया जिसमें खांसी जुकाम बुखार चर्म रोग कच्छ किस्सा परामर्श एवं औषधीय एवं अर्श मस्सा और भगंदर के रोगियों की निशुल्क जांच चिकित्सा परामर्श, निशुल्क औषधी दी गई। इसमें 0 से 16 वर्ष तक के 145 बच्चों ने स्वर्ण प्राशन ड्रॉप का सेवन किया। साथ ही मौसमी जनित व्याधियों एवं लू से बचाव के उपाय रोगियों को बताए गए। शिविर में वरिष्ठ कंपाउंडर शिवशंकर नागर, श्याम सिंह, वीनू गोयल, डोमा परिसंघ नगर अध्यक्ष विनय सोन आदि ने सहयोग किया।

आयुर्वेदिक चल चिकित्सालय में 145 बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्रासन ड्रॉप
ram